ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के काटे चालान
09:00 AM May 09, 2025 IST
राजपुरा, 8 मई (निस)
ट्रैफिक पुलिस राजपुरा उस समय नियमों के विपरीत चलने वाहनों के खिलाफ सख्त नजर आई जब एसएसपी वरुण शर्मा
के आदेश पर एसपी श्री कृष्ण पैंथे की अगुवाई में नियमों की अनदेखी कर चला रहे 20 स्कूली वाहन चालकोंं के चालान काटे गए जबकि दो आटो को बिना कागज़ात बंद कर दिया गया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुये ट्रैफिक पुलिस राजपुरा के प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि एसपी श्री कृष्ण पैंथे की अगुवाई पुलिस टीम ने आज स्कूली वाहनों की जांच की तो पुलिस को बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरे हुयेे ओवरलोड चार बसें, टाटा मैजिक में ओवरलोड स्कूली बच्चे, तीन आटो रिक्शा, नियमों से अधिक बच्चों को बैठा कर चल रहे थे जबकि दो आटो रिक्शा सहित कुल 20 वाहनों के चालान काटे गये।
Advertisement
Advertisement