ब्लैक फिल्म लगी 3 एंबुलेंस के काटे चालान, 12 के शीशों से हटवाए विज्ञापन
रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)
एक एंबुलेंस चालक के नशे की हालत में पाए जाने पर व मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर रेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले भर में एंबुलेंस चालकों की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने एलको-सेंसर की मदद से एंबुलेंस चालकों की शराब सेवन की जांच की और उनके वाहन के कागजात भी चेक किए। इस दौरान रेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस व उनके चालकों की जांच की। जांच के दौरान तीन एंबुलेंसों पर काले शीशे (ब्लैक फिल्म) पाई गई, जिनका चालान किया गया। इसके अलावा, 12 एंबुलेंसों के शीशों पर विभिन्न अस्पतालों के विज्ञापन चस्पा पाए गए, जिन्हें मौके पर ही हटवा दिया गया। इस अभियान के दौरान डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर ने एंबुलेंस चालकों को नियमों की पालना करने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन एंबुलेंस में मरीज न हों, उनके सायरन बेवजह नहीं बजाए जाएं। एंबुलेंस वाहनों के शीशों पर अस्पतालों आदि के प्रचार करने वाले इश्तहार न लगाए जाएं।