पूर्व मंत्री धर्मसोत, डीएफओ, पत्रकार के खिलाफ चालान पेश
मोहाली, 6 अगस्त (निस)
विजिलेंस ब्यूरो मोहाली ने जंगलात घोटाले में पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, डीएफओ गुरमनप्रीत सिंह व एक प्रेस रिपोर्टर कमलजीत सिंह उर्फ कमल के खिलाफ मोहाली की अदालत में चालान पेश कर दिया है। अब यह मामला मोहाली के एडीशनल व सेशन जज की अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया है। इस पर विचार के लिए अगली तारीख 8 अगस्त तय की गई है। इस समय वे न्यायिक हिरासत में हैं। विजिलेंस के मुताबिक पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, उनके ओएसडी चमकौर सिंह और पत्रकार कमलजीत सिंह की ओर से डीएफओ के तबादले के लिए 10-20 लाख रुपये, रेंजर के लिए 5-8 लाख रुपये, ब्लाक अफसर और वन गार्ड के लिए 2-3 लाख रुपये की रिश्वत लेते थे। इसके अलावा धर्मसोत ने वन मंत्री के तौर पर अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये इकट्ठे किए। अपने ओएसडी कमलजीत सिंह द्वारा खैर के पेड़ों की कटाई के लिए परमिट जारी करने के बदले एक करोड़ रुपये लिए।