सरकारी गवाह बनने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे चक्रवर्ती
06:50 AM Dec 26, 2023 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (एजेंसी)
समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती ने चीन के समर्थन में दुष्प्रचार करने संबंधी मामले में गवाह बनने की अनुमति लेने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। चीन के समर्थन में प्रचार के लिए धन प्राप्त करने के आरोपों को लेकर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यूएपीए आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के मकसद से लाया गया है। चक्रवर्ती ने पिछले सप्ताह विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष आवेदन दायर कर मामले में माफी देने का अनुरोध किया था और दावा किया था कि उनके पास महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसके बारे में वह मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बताना चाहते हैं।
Advertisement
Advertisement