मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चेयरपर्सन सरोज राठी ने सुनीं किला मोहल्लावासियों की समस्याएं

07:15 AM Jan 10, 2025 IST
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को किला मोहल्लावासी चेयरपर्सन सरोज राठी को समस्याओं से अवगत करवाते हुए। -निस

बहादुरगढ़, 9 जनवरी (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बृहस्पतिवार को वार्ड 15 के किला मोहल्ला में दूषित पेयजल, सीवर ओवरफ्लो व अन्य जनसमस्याएं सुनीं। सरोज राठी को लोगों ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या से उनका जीना दूभर हो गया है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण घरों में सप्लाई होने वाला पानी भी बिल्कुल गंदा ओर बदबूदार आ रहा है जिसे पीना तो दूर, यह किसी अन्य उपयोग भी नहीं लाया जा सकता।
महिलाओं ने चेयरपर्सन सरोज राठी को बताया कि इस गली में सीवर की पुरानी पाइपलाइन है जो कि छोटी है और अब जर्जर हो चुकी है। अब आबादी भी बढ़ चुकी है, इसलिए अधिक क्षमता की नई सीवर पाइपलाइन डाली जाए ताकि सीवर ओवरफ्लो की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। सरोज राठी ने मौके पर फोन कर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किला मोहल्ला में सीवर ओवरफ्लो व दूषित पेयजल की सप्लाई की समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
चेयरपर्सन ने समस्याएं सुनने के दौरान महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी सीवर ओवरफ्लो व दूषित पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान करवाया जाएगा और नई सीवर पाइपलाइन भी डाली जाएगी ताकि भविष्य में लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर रमा, कोमल, राजरानी, रुक्मणि, नीलू, रेखा, सुनीता, ओमा, आशा के अलावा काफी वार्डवासी व चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, मनमोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement