For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चेयरपर्सन सरोज राठी ने सुनी दुकानदारों की समस्याएं

06:56 AM Mar 27, 2025 IST
चेयरपर्सन सरोज राठी ने सुनी दुकानदारों की समस्याएं
बहादुरगढ़ में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी रेलवे रोड पर दुकानदारों की समस्याएं सुनते हुए। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 26 मार्च (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ रेलवे रोड का दौरा कर दुकानदारों की समस्याएं सुनी। दुकानदारों ने सार्वजनिक शौचालय नहीं होने की समस्या से उन्हें अवगत कराया और जल्द से जल्द एक सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की। साथ ही सड़क के बीचोंबीच सीवर के मैनहोल के साथ धंसी सड़क के कारण हो रहे हादसों के बारे में भी अवगत कराते हुए उक्त समस्या का समाधान करने की मांग दुकानदारों ने की। रेलवे रोड ट्रेड एसोसिएशन के प्रधान सुनील जैन के अलावा विवेक संदूजा, हेमराज गोयल, सतप्रकाश शर्मा, पवन जैन, सुभाष गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, अमन सिंघल, उमिला गुप्ता, उषा गर्ग के अलावा कई अन्य दुकानदारों ने चेयरपर्सन सरोज राठी को कई जनहित की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका जल्द समाधान करवाये जाने की मांग की। दुकानदारों ने बताया कि बहादुरगढ़ शहर व क्षेत्र के आसपास के गांवों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए रेलवे रोड पर आते हैं मगर उन्हें सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ता है। कई दुकानदारों व राहगीरों ने इस दौरान रेलवे रोड पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करवाये जाने की भी मांग की।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द विश्वकर्मा चौक पर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा दिया जाएगा और इसके अलावा जो भी समस्याएं आप लोगों ने बताई है उनका भी जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा उर्फ पालेराम पार्षद राजेश तंवर सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement