For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चेयरपर्सन अंजू देवी की 8वीं की मार्कशीट जाली, अलवर में केस

01:12 PM Jul 07, 2022 IST
चेयरपर्सन अंजू देवी की 8वीं की मार्कशीट जाली  अलवर में केस
Advertisement
Advertisement

गुरुग्राम 6 जुलाई (निस)

सोहना नगर परिषद की नवनिर्वाचित भाजपा चेयरपर्सन अंजू देवी की कुर्सी खतरे में हैं। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रहीं ललिता ने अंजू देवी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें हरियाणा सरकार को प्रतिवादी पक्ष बनाया गया है। अदालत ने सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की है। वहीं चेयरपर्सन के खिलाफ टहला थाना (राजस्थान) में फर्जी मार्कशीट बनवाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। चेयरपर्सन की यह सीट अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित थी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित है। अंजू देवी को करीब 1800 मतों से विजयी घोषित किया गया था। चुनाव परिणामों के बाद आप उम्मीदवार ललिता ने विजेता उम्मीदवार अंजू देवी के दस्तावेजों को खंगाला और दस्तावेजों के संबंध में आरटीआई से जानकारी प्राप्त कर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Advertisement

यह है मामला

चुनाव नामांकन पत्र में अंजू देवी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के संबंध में राजस्थान में अलवर के राजपुर वडा तहसील राजगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक आदर्श पब्लिक स्कूल से वर्ष 1994-95 में जारी 8वीं पास का प्रमाण पत्र पेश किया था। हालांकि इस मार्कशीट को जाली पाया गया। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल भगवान सहाय के बेटे हेमंत उपाध्याय ने अंजू देवी के खिलाफ टहला थाना में भादसं की धारा 420, 467 व 468 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया है। यह भी सामने आया है कि अंजू देवी जिला फरीदाबाद के भांकरी स्कूल में 8वीं कक्षा में फेल हो गई थीं।

याचिकाकर्ता ने कहा

याचिकाकर्ता ललिता ने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विजयी उम्मीदवार अंजू की मार्कशीट फर्जी है। उन्होंने कहा कि उनको अदालत पर पूरा विश्वास है, जिसमें मतदाताओं की जीत होगी और फर्जी जीत के षड्यंत्र का खुलासा होगा।

चेयरपर्सन का जवाब

चेयरपर्सन अंजू के पति और पूर्व उप चेयरमैन लेखराज ने कहा कि वे इस संबंध में पूरा पता कर रहे हैं कि क्या आरोप हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक हो गए हैं। जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। ऐसे में अपील है कि चुनाव की कड़वाहट को छोड़कर सोहना के विकास पर ध्यान दें और मिलजुल कर काम करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement