पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने किया झनेड़ी गौशाला का निरीक्षण
संगरूर, 4 फरवरी (निस)
पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक कुमार सिंगला ने अधिकारियों के साथ भवानीगढ़ के नजदीक गांव झनेड़ी स्थित सरकारी गौशाला में पशुधन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को सड़कों पर घूमने से बचाने के लिए उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जा रहा है और इस उद्देश्य से इस गौशाला में पशुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को पशुओं के लिए शेड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पशुधन की जरूरतों को देखते हुए समय रहते पर्याप्त व्यवस्थाएं की जानी चाहिए और भविष्य में इस गौशाला में और भी बेसहारा पशुओं को स्थानांतरित करने की संभावना है। इस अवसर पर एसडीएम भवानीगढ़ मनजीत कौर, डीएसपी डीएस विर्क, विकास एवं पंचायत अधिकारी लेनिन गर्ग, सहायक निदेशक पशुपालन डाॅ. जसकरण सिंह, उपनिदेशक पशुपालन सुखविंदर सिंह, डाॅ. गगन बजाज, डाॅ. गगनप्रीत सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।