चेयरमैन ने किया बरोट-बंदराना स्कूल में एनएसएस कैंप का शुभारंभ
कैथल, 2 जनवरी (हप्र)
एसी शहीद विकास भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट-बंदराना में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप की शुरुआत हुई, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान समाजसेवी रामकुमार, राजकुमार सरपंच बंदराना, अमित शर्मा बंदराना, बरोट सरपंच प्रतिनिधि डॉ. मैनपाल ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुभाष चंद, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार प्राध्यापक ने शिविर में आयोजित होने वाली सात दिनों की गतिविधियों की जानकारी मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों के समक्ष रखी। सायंकालीन सत्र में हलका विधायक प्रतिनिधि लाभ सिंह सरपंच जांबा ने भी मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर बच्चों को सेवा, श्रम और समर्पण के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गुरुदत्त, राजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, सुनील, विवेक, गुलशन, अन्य स्टाफ सदस्य ने भी कैंप में भाग लिया और बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आज कैंप में बच्चों का रजिस्ट्रेशन, एनएसएस का उद्देश्य स्पष्ट किया गया।
बच्चों को एनएसएस के माध्यम से समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय प्रांगण में सफाई आदि कार्य करवाए गए। बच्चों के इस सात दिवसीय दिन-रात्रि कैंप में भोजन की भोजन व जलपान की उचित व्यवस्था की गई।