मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने किया ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा

11:05 AM Jul 13, 2024 IST

बहादुरगढ़, 12 जुलाई (निस)
चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने कॉनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के प्रतिनिधिमंडल के साथ शहर के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया का दौरा किया। उन्होंने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा किए गए अतिक्रमण, जो की एचएसआईडीसी द्वारा हटाया जा रहा है, कार्य का जायजा लेते हुए साइट विजिट की और स्थानीय उद्योगपतियों से बातचीत की। कॉनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल एवं कोबी के कार्यकारिणी सदस्य पुरषोत्तम गोयल, रवि चमरिया, रमेश महला ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के सभी उद्योगों की और से चेयरमैन बाल्किशन अग्रवाल का आभार प्रकट किया। बाल किशन अग्रवाल ने वहां मौजूद एचएसआईडीसी के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का ब्यौरा लिया और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे कोबी के पत्राचार के माध्यम से झज्जर जिले के उद्योगों की सभी समस्याओं को हरियाणा के मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

Advertisement

Advertisement