For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चब्बेवाल को मिलेगा आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज : केजरीवाल

07:39 AM Nov 10, 2024 IST
चब्बेवाल को मिलेगा आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज   केजरीवाल
होशियारपुर के चब्बेवाल में शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सम्मानित करते हुए। -मलकीत सिंह
Advertisement

चब्बेवाल, 9 नवंबर (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यहां मतदाताओं से आगामी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल को वोट देने की अपील करते हुए लोगों से वादा किया कि वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक प्रत्येक चीज देंगे। केजरीवाल ने यह टिप्पणी होशियारपुर के चब्बेवाल में एक चुनावी रैली में की, जिसमें वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शामिल हुए। पंजाब की चार विधानसभा सीटों गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। केजरीवाल ने रैली में कहा, ‘हमने आपके लिए बहुत काम किया है।’ उन्होंने इशांक के पिता के आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उल्लेख करते हुए कहा कि वह पहले ‘गलत पार्टी’ में थे। उन्होंने होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बारे में कहा, ‘उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। वह कांग्रेस के साथ थे और कोई काम नहीं कर पा रहे थे। अब वह सही जगह पर हैं।’ केजरीवाल ने होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के काम की प्रशंसा की, विशेष रूप से गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने की। उन्होंने इशांक के लिए वोट मांगते हुए कहा, ‘आप ऐतिहासिक जनादेश के साथ इशांक की जीत सुनिश्चित करें और मैं, आप का प्रमुख, आपको गारंटी देता हूं कि चब्बेवाल में जो कुछ भी करना होगा, वह किया जाएगा।’
केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का उम्मीदवार सत्ता में आता है तो चब्बेवाल को एक आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलेगा और बिस्त दोआबा नहर के पानी से इसकी सिंचाई की जरूरतें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित करने के लिए लघु उद्योग के लिए नीति तैयार की जाएगी, स्टेडियम और खेल मैदान स्थापित किए जाएंगे तथा आदमपुर से गढ़शंकर तक सड़क का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा।

Advertisement

लड़ाई ‘ईमानदार रंधावा’ और ‘बेईमान रंधावा’ के बीच

डेरा बाबा नानक (एजेंसी): आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डेरा बाबा नानक सीट पर होने वाले उपचुनाव को ‘ईमानदार रंधावा और बेईमान रंधावा’ के बीच लड़ाई करार दिया और मतदाताओं से उनकी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘ईमानदार’ उम्मीदवार को चुनने की अपील की। आप के गुरदीप सिंह रंधावा का मुकाबला कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा तथा भारतीय जनता पार्टी के रविकरण सिंह काहलों से है। जतिंदर रंधावा गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं। सुखजिंदर रंधावा के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद डेरा बाबा नानक सीट रिक्त हो गई। आप उम्मीदवार गुरदीप रंधावा के समर्थन में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह लड़ाई दो रंधावा के बीच है। उन्होंने गुरदीप सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक यह ‘ईमानदार’ रंधावा है। सुखजिंदर रंधावा का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दूसरा ‘बेईमान’ रंधावा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपको तय करना है कि आप ‘ईमानदार रंधावा’ के साथ हैं या ‘बेईमान रंधावा’ के साथ। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बेईमान रंधावा ने आपके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई और ‘गुंडागर्दी’ भी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement