चौ. राम कुमार ने ग्राम पंचायत दाड़वा में बांटी राशन किट
बीबीएन, 5 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण प्रभावित हुए व्यक्तियों का पुनर्वास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए वह व्यक्तिगत एवं सरकारी स्तर पर दिन-रात कार्य कर रहे हैं। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़वां के प्रभावितों से मिल रहे थे।एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आपदा कि घड़ी में सुक्खू सरकार लोगों के हर दुःख सुख में पहरेदार के तौर पर खड़ी है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़वां के तरंगाला गांव के साथ लगते 15 गांवों के वर्षा से प्रभावित लगभग 200 गरीब परिवारों को राशन किटें वितरित की। मुख्य संसदीय सचिव ने सम्बन्धित पटवारियों को भारी वर्षा से हुए नुकसान का शीघ्र आकलन करने के मौके पर निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़वां के प्रधान रमेश ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।