मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौ. छोटूराम ने शिक्षा की लौ जलाई : बृजेंद्र सिंह

08:53 AM Nov 25, 2023 IST
रोहतक स्थित जाट स्कूल में चौ. छोटूराम के जन्मोत्सव पर आयोजित हवन में आहुति डालते सांसद बृजेंद्र सिंह। -हप्र

रोहतक, 24 नवंबर (निस)
भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि रहबर-ए-आजम दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने अंधविश्वास के खात्मे के लिए और गरीबों व लाचारों को उनका हक दिलवाने के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा माध्यम माना। वे शिक्षा को ही समाज की धुरी मानते थे, इसलिए उन्होंने उत्तर भारत में कई जगह शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की। यह बात उन्होंने शुक्रवार को चौधरी छोटूराम के 143वें जन्मोत्सव के अवसर पर उनके समाधि स्थल जाट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने मुख्य यजमान के तौर पर हवन में आहुति डाली। उन्होंने कहा कि क चौधरी छोटूराम ने अंध विश्वास और पाखंड के खिलाफ लोगों को जागरूक रहने को प्रेरित किया। उन्होंने अपनी कर्मभूमि की धुरी हमेशा रोहतक को बनाए रखा। सांसद ने कहा कि वे अपनी विचारधारा की तीन धुरियों पर लेकर चलते थे, आर्य समाज, शिक्षा तथा किसान व कमेरे वर्ग का उत्थान। जिन पर उन्होंने ताउम्र काम कर इनके हकों के लिए बात रखने को जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि ऐसे महापुरुषों के जीवन का अध्ययन करना चाहिए, जिससे वे सामाजिक उत्थान में भागीदारी निभा सकें। इस मौके पर जाट शिक्षण संस्था के प्रशासक के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत ने कहा कि चौ. छोटूराम ने बाल्यकाल में ही गरीब, कमेरे व किसान को साहूकारों से मुक्त कराने का संकल्प ले लिया था। इस मौके पर सतीश नांदल, ओमप्रकाश नांदल, डॉ. रश्मि लोहचब, मुनीष नांदल, रमेश डबास, राजीव जून, सुभाष दहिया, सुनीता आर्या, सुमनलता श्योराण, जगदेव सिंह विद्यालंकार, वीके तोमर, अमित काजल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement