For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीजीसी ने की स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की मेजबानी

08:51 AM Dec 15, 2024 IST
सीजीसी ने की स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की मेजबानी
मोहाली में शनिवार को सीजीसी झंजेडी कैंपस में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 ग्रैंड के दौरान विजेता टीमें एक लाख रुपये और प्रमाण पत्र के साथ।-निस
Advertisement

मोहाली, 14 दिसंबर (निस)
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के सातवें संस्करण की मेजबानी सीजीसी झंजेड़ी के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा की गई। 17 अलग-अलग थीम वाली इस चुनौतीपूर्ण तकनीकी लड़ाई में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार और गुजरात के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की 24 टीमों के 144 प्रतियोगियों ने 36 घंटों में चुनौतीपूर्ण तकनीकी लड़ाई में भाग लिया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. सतीश कुमार, प्रमुख वैज्ञानिक, सीएसआईआर सीएसआईओ, चंडीगढ़, होवर रोबोटिक्स के सीईओ डॉ. मुनीश जिंदल और सीडीएसी मोहाली के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव शामिल थे। दोनों शिक्षाविदों ने सॉफ्टवेयर विकास के भविष्य को आकार देने में हैकथॉन की परिवर्तनकारी भूमिका और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को विजेता घोषित किया गया जिसमें साइबर वार्डन की टीम को पैन 1664 समस्या, बंगाल टाइगर्स एपेक्स टीम को एसएचआईएच 1742 समस्या से शानदार जीत मिली । इन सभी टीमों को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी। सीजीसी झंजेड़ी के एमडी अर्श धालीवाल ने कहा कि सीजीसी कैंपस में आयोजित यह तकनीकी प्रतियोगिता झंजेड़ी कैंपस के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement