मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीईटी का जाल बना युवाओं के जी का जंजाल : सुरजेवाला

07:29 AM Jan 03, 2025 IST

चंडीगढ़, 2 जनवरी (ट्रिन्यू)
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सीईटी युवाओं के जी का जंजाल बन गया है। उन्होंने कहा कि सीईटी को लेकर नये नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। नियमों को बदला जा रहा है। इसमें खामियों की वजह से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि सीईटी के परिणाम को खारिज करने वाले हाईकोर्ट के आदेशों से साबित हो गया है कि हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी है। प्रदेश के युवाओं के साथ इससे भद्दा मजाक और क्या हो सकता है कि पिछले पांच साल से ग्रुप-सी के सभी टेक्निकल तथा नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्तियां सीईटी के नाम पर बंद कर दी गई। फिर ग्रुप-सी और ग्रुप-डी का एकमात्र सीईटी एग्ज़ाम हाईकोर्ट से खारिज हो गया। पांच साल में दूसरा सीईटी एग्जाम नहीं हो पाया।

Advertisement

Advertisement