मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को मिले मौका

01:36 PM Jun 29, 2023 IST

गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के मीडिया इंचार्ज माइकल सैनी ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा पच्चीस लाख हैं। पार्टी ने ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से मांग की है कि युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएं और एक लाख 80 हजार पदों पर नौकरी के लिए तुरंत आवेदन मांगें जाएं।

उन्होंने मांग की है कि सीईटी की मुख्य परीक्षा में कुल पदों के टॉपर चार गुणा विद्यार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति की शर्त हटाकर सीईटी पास सभी अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा का मौका प्रदान किया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश ओबीसी सेल के अध्यक्ष धीरज यादव, महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, उपाध्यक्ष अंजलि राही, जिला युवा अध्यक्ष नितिन बत्रा, श्यामलाल, कल्लू सिंह, नीरज (चंदू) सतपाल (गडोली) धनराज बंसल, नरेंद्र जांगड़ा, प्रताप कदम, प्रेम यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 29 जून को प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement

झज्जर (हप्र) : प्रदेश में रोजगार खत्म करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता अश्विनी दूल्हेडा के नेतृत्व में लघु सचिवालय और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। अश्विनी दूल्हेड़ा ने कहा कि चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश की जनता को 2 करोड़ सरकारी नौकरियां हर साल देने और प्रदेश की खट्टर सरकार ने 2 लाख नौकरियां हर साल देने की बात कही थी। इन मुद्दों पर दोनों ही सरकार फेल हो चुकी हैं। आलम ये है कि हरियाणा में रोजगार खत्म होने की वजह से युवा वर्ग नशे और अपराध की और अग्रसर हो रहा है। प्रदेश में आप की सरकार बनने पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

जींद (हप्र) : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष वजीर ढांडा की अध्यक्षता में लघुसचिवालय में ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार प्रदेश में खाली पड़े एक लाख अस्सी हजार पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरु करे। इस दौरान पार्टी के कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कौशिक, खेल प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष कविता दलाल, जसवंत संधू, पवन फौजी और हीरानंद आर्य मौजूद थे।

रोहतक (निस) :  आप के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। बिजेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश अपराध, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर पहुंच गया है। इस अवसर पर कविता शर्मा, रविंदर जाखड़, बनवारी लाल, अशोक कुमार, ललित जांगडा, साहिल मग्गू, राजबीर, कर्ण सिंह, सुनील गुप्ता मौजूद थे। 

अशोक तंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन आज

भिवानी (हप्र) : आप जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और डीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ आप की कैंपन कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
अभ्यर्थियोंसीईटी