For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

CET Fake Website Case : युवाओं के सपनों से हो रहा खिलवाड़, अभय चौटाला बोले - डिजिटल ठगों पर सख्त हो सरकार

06:56 PM Jun 05, 2025 IST
cet fake website case   युवाओं के सपनों से हो रहा खिलवाड़  अभय चौटाला बोले   डिजिटल ठगों पर सख्त हो सरकार
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस/चंडीगढ़, 5 जून

Advertisement

CET Fake Website Case : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाक के नीचे सीईटी आवेदन के लिए फर्जी वेबसाइट लिंक द्वारा सरेआम प्रदेश के बच्चों को ठगा और लूटा जा रहा है। सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है।

सीईटी पोर्टल के फर्जी लिंक की जानकारी एचपीएससी को भी तब मिली जब बच्चों ने इसकी शिकायत की। आज साइबर क्राइम इतना बढ़ चुका है कि ठग थोड़ी सी लापरवाही होने पर ही लोगों के बैंक के खाते साफ कर देते हैं। साइबर ठगों का पूरा जाल बिछा होने की पूरी संभावना रहती है और साइबर ठगों की सक्रियता की अनदेखी नहीं की जा सकती।

Advertisement

मतलब इतना सब जानते हुए भी एचपीएससी ने सीईटी की फर्जी वेबसाइट से बच्चों को ठगों से बचाने का कोई प्रावधान ही नहीं किया। अभय ने कहा कि प्रदेश में आज बेरोजगारी चरम पर है। लाखों बच्चे पिछले तीन साल से सीईटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इन बच्चों को सरकारी नौकरी तो पता नहीं मिलेगी के नहीं पर इनके साथ ठगी जरूर हो गई है।

उन्होंने कहा कि 14 लाख लोगों द्वारा फर्जी वेबसाइट को विजिट किया गया है और अगर यह आंकड़ा सही निकलता है तो निश्चित रूप से प्रदेश के लाखों लोगों के साथ करोड़ों रूपए की लूट किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश के बावजूद सरल पोर्टल की धीमी चाल के कारण जो काम चंद मिनटों में होना चाहिए था उसी काम के लिए घंटों लग रहे हैं। सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए ताकि दोषियों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाई जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement