मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीईटी परीक्षा तीन से चार चरणों में संभव

09:44 AM Jun 26, 2025 IST
जल्द होगी समीक्षा बैठक, सेंटर होंगे तय संभावना है कि इस सप्ताह के अंत तक दोबारा समीक्षा बैठक बुलाकर परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद एचएसएससी परीक्षा तिथि और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेगा। यह परीक्षा हरियाणा के सभी 22 जिलों और चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।

चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की बहुप्रतीक्षित कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार रिकॉर्ड 13 लाख 48 हजार 697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा तीन से चार चरणों और कई शिफ्टों में आयोजित हो सकती है।
हालांकि आयोग ने अब तक सीईटी की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन परीक्षा जुलाई में आयोजित होने की संभावना है। आयोग ने प्रदेशभर में 1684 परीक्षा केंद्रों की पहचान की है, जिनकी कुल क्षमता लगभग 4.73 लाख परीक्षार्थियों की है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ (156), फरीदाबाद (149) और गुरुग्राम में प्रस्तावित हैं। नूंह और चरखी दादरी जिलों में सबसे कम 21-21 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पहले करीब 2300 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए थे, लेकिन दूर-दराज़ लोकेशन के कारण कई को सूची से बाहर कर दिया
गया है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर चुके हैं। निर्देश दिए गए हैं कि अधिकतर केंद्र शहरी क्षेत्रों में या जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर के भीतर हों, ताकि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। उपायुक्तों ने केंद्रों की फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी शुरू कर दी है।

Advertisement

जल्द होगी समीक्षा बैठक, सेंटर होंगे तय
संभावना है कि इस सप्ताह के अंत तक दोबारा समीक्षा बैठक बुलाकर परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद एचएसएससी परीक्षा तिथि और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेगा। यह परीक्षा हरियाणा के सभी 22 जिलों और चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।

Advertisement
Advertisement