CET 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 14 जून रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़:, 13 जून
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अभ्यर्थियों की लगातार मांग और भारी रुझान को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 14 जून 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम मौका है और इसके बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
सीईटी 2025 के लिए हजारों अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं और कई तकनीकी कारणों से कई छात्र आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। ऐसे में यह निर्णय उन सभी के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो अंतिम क्षणों में फार्म भरना चाहते थे।
सावधानी जरूरी
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम समय की भीड़ और संभावित तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए समय रहते अपना आवेदन और शुल्क जमा कर लें। यह बढ़ी हुई तारीख अंतिम अवसर है, इसके बाद कोई अतिरिक्त मोहलत नहीं मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जून 2025, रात 11:59 बजे
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 16 जून 2025, शाम 6:00 बजे