मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

100 महिलाओं को वितरित किये प्रमाण-पत्र व किट

10:07 AM Jul 14, 2024 IST
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूरा करने पर महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित करते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र

सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं साथी फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने कहा कि महिलाओं को छोटे-छोटे हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि मुसीबत की घड़ी में सीखा हुआ काम परिवार का सहारा बन सकता है।
राजीव जैन शनिवार को पुरखास अड्डा स्थित अपने कार्यालय में साथी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी 100 से ज्यादा महिलाओं को प्रमाण-पत्र एवं सिलाई, ब्यूटी पार्लर की किट वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्रों में अब तक 900 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनमें से अनेक या तो नौकरी कर रही है या फिर अपना काम शुरू कर चुकी है। कार्यक्रम में सुमित्रा, रितु, निशा, रूबी, दीपिका, काजल, शीतल, सोनम, चित्र, सोनी, पुष्प, सुदेश समेत अनेक महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। इस मौके पर सुरेश कथूरिया, अमित जैन, जोगेंद्र सेठा, पूर्व पार्षद रमेश अरोड़ा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement