मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निशा श्योराण के सम्मान में समारोह आयोजित

07:34 AM Oct 20, 2023 IST
भिवानी के गांव फरटिया में एचसीएस में चयनित निशा श्योराण व उसके परिजनों का सम्मान करते राजबीर फरटिया। - हप्र

भिवानी, 19 अक्तूबर (हप्र)
एचसीएस परीक्षा परिणाम में गांव फरटिया की बेटी निशा श्योराण के चयन पर बृहस्पतिवार को गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर फरटिया ने निशा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। राजबीर फरटिया की बेटी रितू फरटिया भी इस अवसर पर मौजूद रही। राजबीर फरटिया ने कहा कि हमारे गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटी निशा श्योराण ने एचसीएस में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम सभी को उनकी इस कामयाबी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि निशा आज क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और उम्मीद करता हूं कि हमारी बेटियां निशा से सीख लेकर उच्च पदों पर आसीन होकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर निशा के पिता राजबीर श्योराण, धर्मपाल बारवास प्रधान किसान यूनियन, कर्मवीर फरटिया सरपंच, नवीन सरपंच फरटिया ताल, रमेश कौशिक सौंहासरा, वरूण श्योराण गागड़वास, पूर्व सरपंच दलबीर, सुनीता जांगड़ा उप जिला प्रमुख आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement