For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व विधायक राज खुराना की बरसी पर समारोह

07:41 AM Dec 26, 2023 IST
पूर्व विधायक राज खुराना की बरसी पर समारोह
राजपुरा में आयोजित एक समारोह में स्वर्गीय राज खुराना को श्रद्धासुमन भेंट करते भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल, उनका बेटा तरूण खुराना व अन्य। -निस
Advertisement

राजपुरा, 25 दिसंबर (निस)
राजपुरा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री पंजाब राज खुराना की सातवीं बरसी पर उनको श्रद्धाजंलि देने के लिये बहावलपुर भवन में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से इलाके के सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर स्वर्गीय राज खुराना को श्रद्धासुमन भेंट किये। इस अवसर पर छोटे साहिबजादों को याद करने के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को भी याद किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने राज खुराना की ओर से इलाके में किये गये कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा इतना बड़ा बहावलपुर भवन यह राज खुराना की देन है। इलाके के लोगों के साथ बिरादरी के लोगों के लिये उन्होंने बहुत कुछ किया है। इलाके में लायंज क्लब, जायंट्स क्लब, वृद्धाश्रम ब्रह्मकुमारी वरदानी भवन के लिये जगह लेकर सरकार से दिलाने जैसे कार्य किये। इस अवसर पर उन्होने उनके बेटे तरूण खुराना को राजनीति व सामाजिक कार्यो में आगे बढ़ने के लिये प्रार्थना करते हुए अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व प्रधान नगर कौंसिल रजिंदर राजा ने भी राज खुराना के कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा. नंद लाल शर्मा, राम चंद बब्बर, पूर्व जिला प्रधान विकास शर्मा, रशपाल सिंह खिलोर, शांति सपरा, डा. संजीव चौधरी, संजीव मित्तल, यश टंडन, किरन हंस, बीबी बलविंदर कौंर चीमा, रिंकू सलेमपुर आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement