For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीईओ की लड़की ने नशेड़ी बॉयफ्रेंड को दिए थे रुपये, आरोपी गिरफ्तार, नकदी बरामद

08:37 AM Jul 10, 2023 IST
सीईओ की लड़की ने नशेड़ी बॉयफ्रेंड को दिए थे रुपये  आरोपी गिरफ्तार  नकदी बरामद
रेवाड़ी में रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)
दो दिन पूर्व नगर के सेक्टर-4 स्थित एक कंपनी के सीईओ के घर से दिनदहाड़े 6.70 लाख रुपये लूटने वाले नकाबपोश बदमाशों से मुकाबला करने वाली जिस ‘बहादुर’ बेटी के गुणगान में कसीदे पढ़े गए थे, उसकी असलियत उजागर होने पर सभी हतप्रभ रह गए। डकैती की पूरी कहानी झूठी निकली। इस साजिश में खुद सीईओ की बेटी शामिल थी और कथित नकाबपोश बदमाश कोई और नहीं उसका बॉयफ्रेंड था। इस प्रकरण में अब एक नई कहानी यह भी सामने आई है कि बॉयफ्रेंड द्वारा ब्लैकमेल करने पर लड़की ने यह नकदी उसे दी थी। आरोपी बॉयफ्रेंड ने पुलिस को गिरफ्तार कर नकदी बरामद कर ली है। गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर को सीईओ महेश कुमार के घर में मौजूद अकेली बेटी शालू पर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा पिस्तौल की बट मारकर 6.70 लाख रुपये लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बदमाशों का सुराग निकालने के लिए सीआईए की 3 टीमें बनाई थी। पुलिस ने 48 घंटों में इस डकैती की गुत्थी को सुलझा लिया।
डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने रविवार को अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में उक्त लूट का पूरा खुलासा करते हुए कहा कि एक साल पहले 2022 में 20 वर्षीय शालू की दोस्ती इंस्टाग्राम पर संस्कार से हुई थी। दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत होती थी और कई बार मिले भी थे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन से संस्कार नशे के लिए शालू पर रुपये देने का दबाव बना रहा था। साथ ही परिवार के सामने फ्रेंडशिप उजागर कर बदनाम करने की धमकी भी दे रहा था। जिससे लड़की घबरा गई और उसने उक्त डकैती की कहानी को अंजाम दिया। जिसके चलते 7 जुलाई को शालू ने उसने अपने घर के पास उसे बुलाया और घर के पीछे जाकर एक पॉलीथिन में 5 लाख रुपए उसे दे दिए। उन्होंने कहा कि सीईओ महेश कुमार व उनकी अध्यापिका पत्नी घर पर नहीं थे और बेटा स्कूल गया हुआ था। उन्होंने कहा कि वारदात को सच साबित करने के लिए शालू ने सिर व हाथ पर लगी चोट दिखाई। जबकि उसने अपने हाथ पर खुद ब्लेड से वार किया था और सिर दीवार में मारकर चोट पहुंचाई थी। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान रेवाड़ी के मयूर विहार के युवक संस्कार के रूप में हुई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×