For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

केंद्र के 2,698 करोड़ से हिमाचल में रेलवे परियोजनाओं का होगा विस्तार : अनुराग ठाकुर

06:50 AM Jul 26, 2024 IST
केंद्र के 2 698 करोड़ से हिमाचल में रेलवे परियोजनाओं का होगा विस्तार   अनुराग ठाकुर
Advertisement

हमीरपुर, 25 जुलाई (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने चालू वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं के विस्तार के लिए केंद्र द्वारा प्रदेश को 2,698 करोड़ की राशि देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे देवभूमि हिमाचल के रेल नेटवर्क को सुदृढ़ करने व मौजूदा परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने में मदद मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में हर बजट में हिमाचल में रेलवे के लिए विशेष ध्यान रखा गया है और इस बार भी केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे विस्तार के लिए हिमाचल प्रदेश को 2,698 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में हिमाचल को महज़ 108 करोड़ रुपए प्रति वर्ष मिलते थे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह लाइन के लिए इस बजट में 1700 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। साथ ही चंडीगढ़ बद्दी-रेललाइन के लिए 300 करोड़ व नंगल डैम-तलवाड़ा के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि जारी करना दिखाता है कि केंद्र सरकार हिमाचल और हिमाचिलयों के हितों के लिए कटिबद्ध है। पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को देश के बड़े शहरों से जोड़ दिया है। आज हिमाचल से दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, नांदेड़ साहिब, जोधपुर, साबरमती, आगरा, उज्जैन, चंडीगढ़ जैसे कई बड़े शहर रेल नेटवर्क से सीधे जुड़ गए हैं और आगे आने वाले दिनों में कई बड़े शहर जुड़ने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×