मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्र की नदी जोड़ो पहल पर पुनर्विचार की जरूरत : संधवां

05:03 AM Jan 04, 2025 IST

चंडीगढ़, 3 जनवरी (एजेंसी)
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की नदी जोड़ो पहल की व्यापक समीक्षा और इस पर पुनर्विचार की जरूरत है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। संधवां ने इस पहल को प्राकृतिक व्यवस्था में अभूतपूर्व हस्तक्षेप बताया और आगाह किया कि ऐसी परियोजनाएं कृषि उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं तथा मानसून पैटर्न को बाधित कर सकती हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल संसाधन उपलब्ध कराने का उद्देश्य बताया है, लेकिन वैज्ञानिक शोध से संकेत मिलता है कि इस तरह के हस्तक्षेप से प्राकृतिक जल विज्ञान संबंधी प्रणालियों में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है। उन्होंने जल संरक्षण और पुनर्चक्रण पहल को प्राथमिकता देने की वकालत की ।

Advertisement

Advertisement