For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

केंद्र के ‘रेड राज’ के कारण कम हो रहा निवेश : कांग्रेस

07:06 AM Jul 18, 2024 IST
केंद्र के ‘रेड राज’ के कारण कम हो रहा निवेश   कांग्रेस
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (एजेंसी)
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की अस्थिर नीतियों, मित्रवादी पूंजीवाद के बोलबाले और ईडी, सीबीआई एवं आयकर विभाग के ‘रेड राज’ के कारण पिछले 10 वर्षों से निवेश लगातार कम हो रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भारत को नीतियों में छोटे-मोटे फेरबदल की नहीं, बल्कि उदारता भरे दृष्टिकोण की ज़रूरत है। रमेश ने एक बयान में कहा कि कम निवेश मध्यम और दीर्घकालिक जीडीपी वृद्धि दर को नीचे खींचता है, जिसके परिणामस्वरूप मजदूरी और उपभोग वृद्धि में गिरावट आती है। रमेश ने दावा किया, ‘भारत में निजी घरेलू निवेश 2014 से सुस्त है। डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान यह जीडीपी के 25-30 प्रतिशत के दायरे में था। स्वयंभू परमात्मा के अवतार के कार्यकाल में यह जीडीपी के 20-25 प्रतिशत के दायरे में है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×