For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ढली-रामपुर फोरलेन सड़क को केंद्र की मंजूरी

09:00 AM Jun 10, 2025 IST
ढली रामपुर फोरलेन सड़क को केंद्र की मंजूरी
Advertisement

शिमला, 9 जून (हप्र)
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिमला से रामपुर तक की सड़क को फोरलेन सड़क में तबदील करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। गडकरी ने यह मंजूरी आज नई दिल्ली में उनसे मिलने गए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ हुई बैठक के दौरान दी। विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई इस सैद्धांतिक मंजूरी की जानकारी दी है। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भूभुजोत सुरंग सहित घटासनी-शिल्हा- बधानी-भूभुजोत-कुल्लू सड़क के सामरिक महत्व के दृष्टिगत इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग रक्षा संबंधी सामग्री की सुचारू आवाजाही के लिए बेहतर मार्ग साबित होगा और इससे यात्रा की दूरी 55 किलोमीटर कम होगी।
लोक निर्माण मंत्री ने वर्तमान में राजमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का भी आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि राज्य सरकार द्वारा पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को प्रधानमंत्री गति शक्ति में शामिल करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने इस संबंध में मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया। विक्रमादित्य सिंह ने सीआरएफ के तहत 130 करोड़ रुपये की धनराशि शीघ्र जारी करने और राज्य में सीआरएफ कार्यों की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये करने का भी अनुरोध किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement