केंद्र बड़े घरानों का कर्ज माफ कर सकता है किसानों का नहीं : मान
संगरूर, 8 जून (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में पंजाब के एससी भूमि विकास एवं वित्त निगम द्वारा
आयोजित समारोह में 4700 से अधिक लाभार्थियों को करीब 68 करोड़ रुपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।
समारोह में अमृतसर, गुरदासपुर समेत पांच जिलों के लाभार्थियों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनसेवा के उद्देश्य से राज्य में आई थी और इसे पूरा करते हुए लोगों को ये कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए
जा रहे हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बड़े घरानों का कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री ने अकाली, भाजपा और कांग्रेस सरकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने भी कर्ज में डूबे इन लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया।
इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब उनके पास राज्य की सत्ता नहीं रही तो अब वे धर्म की सत्ता को अपने पास रखना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि अकाली सरकार ने न कोई स्कूल बनाया, न कोई कॉलेज। जो सड़कें बनाईं, वे भी प्राइवेट कंपनियों को ठेके पर दी। सीएम भगवंत मान ने अकाली अध्यक्ष सुखबीर बादल पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि इन्होंने धर्म को जेब में डाल रखा है, कभी ये जत्थेदार हटा दो, कभी किसी को लगा दो। कभी किसी की सजा माफ कर दो। लेकिन आज के युवा समझ चुके हैं। परिवार अगर किसी को वोट डालने को कहता है तो युवा अपनी मर्जी से वोट डालने की बात करते हैं, इसीलिए राज्य में दो पार्टियों का नेक्सस टूटा है।