मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मणिपुर में पांच साल तक कॉल डिटेल सुरक्षित रखें दूरसंचार ऑपरेटर : केंद्र

06:30 AM Nov 25, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (ट्रिन्यू)
मणिपुर में जातीय हिंसा में हाल ही में हुई वृद्धि के बीच, केंद्र ने राज्य के दूरसंचार ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे वहां के प्रत्येक नागरिक के सभी कॉल रिकॉर्ड को पांच साल तक सुरक्षित रखें। आम तौर पर कॉल डाटा रिकॉर्ड (सीडीआर) कंपनियों द्वारा छह महीने तक बनाए रखे जाते हैं।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार ऑपरेटरों को हाल ही में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान मणिपुर के लोगों के सीडीआर को पांच साल तक बनाए रखने को कहा गया। यह घटनाक्रम हाल ही में जिरीबाम जिले के एक आदिवासी बहुल गांव में हथियारबंद उग्रवादियों द्वारा की गई लूटपाट की घटनाओं के बीच हुआ है, जिसमें एक महिला को गोली मार दी गई और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया, फिर उसे जलाकर मार दिया गया। यह घटना 7 नवंबर को हुई थी, जबकि 11 नवंबर को संदिग्ध उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था, जिसमें 10 लोग मारे गए थे।
इस बीच राज्य सरकार ने नौ जिलों में वीसैट और वीपीएन सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट और डाटा सेवाओं पर प्रतिबंध को 26 नवंबर तक दो दिन के लिए बढ़ा दिया है।

Advertisement

Advertisement