केंद्र की 22 एलएमटी भंडारण सुविधा को मंजूरी
07:13 AM Oct 22, 2024 IST
नयी िदल्ली , 21 अक्तूबर ( टि्रन्यू )
पंजाब में धान के धीमे उठान को लेकर किसानों के विरोध के बीच, केंद्र ने सोमवार को राज्य के लिए 22 लाख मीट्रिक टन की नयी भंडारण सुविधा को मंजूरी दे दी। पंजाब राज्य भंडारण निगम जल्द ही निविदाएं जारी करेगा। राज्य में चल रहे संकट के बारे में ट्रिब्यून से बात करते हुए, केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘पंजाब में गोदामों में पड़े पिछले खाद्यान्न भंडार को समाप्त करके दिसंबर तक 40 लाख टन भंडारण बनाने के अपने वादे के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’ भंडारण स्थानों में पड़े खाद्यान्नों की धीमी लिफ्टिंग के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा, ‘पंजाब से यह स्टॉक निकालना हमारी पहली प्राथमिकता है। वर्तमान में पंजाब के लिए सबसे अधिक संख्या में ट्रेनें तैनात की गई हैं।’
Advertisement
Advertisement