मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रहस्यमय मौतों की वजह का पता लगाने राजौरी के गांव पहुंची केंद्रीय टीम

06:11 AM Jan 21, 2025 IST

राजौरी/जम्मू, 20 जनवरी (एजेंसी)
उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने रहस्यमय परिस्थितियों में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय में निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम रविवार शाम राजौरी जिला मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ जिला, स्वास्थ्य एवं पुलिस अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टीम पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे बधाल पहुंची और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। वहीं, कब्र खोदने वाले लोग यास्मीन कौसर (15) को दफन करने की तैयारी कर रहे थे। केंद्रीय टीम गांव पहुंचते ही दो समूहों में बंट गई और जांच शुरु की। अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत उपलब्ध कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने पर काम करेगी। स्थिति को संभालने तथा मौतों के कारणों को समझने के लिए देश के कुछ सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

Advertisement

Advertisement