मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न

08:41 AM Jul 08, 2024 IST
अम्बाला शहर में रविवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करतीं एडीसी अपराजिता। -हप्र

अम्बाला शहर, 7 जुलाई (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा की नोडल अधिकारी अपराजिता ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 के मद्देनजर रविवार को कईं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सेंटर सुपरवाइजरों से जानकारी भी हासिल की। परीक्षा सुचारू और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने परीक्षा के दृष्टिगत सबसे पहले डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर व पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर में बनाए गये परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सेंटर सुपरवाइजर से बात की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिटिंग प्लान, सीसीटीवी, जैमर व अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर जाकर वहां की भी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। यहां बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और यह परीक्षा दो सेशन में हुई हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गये थे। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जो हिदायतें दी गई थी उसकी अनुपालना के तहत परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया।

Advertisement

Advertisement