For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चम्बा में खुले केंद्रीय सुरक्षा बलों का ट्रेनिंग सेंटर

08:03 AM May 21, 2025 IST
चम्बा में खुले केंद्रीय सुरक्षा बलों का ट्रेनिंग सेंटर
कांगड़ा के सांसद राजीव भारद्वाज मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान।-निस
Advertisement

धर्मशाला, 20 मई (निस)
कांगड़ा के लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे चम्बा में केन्द्रीय सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण केंद्र खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि चम्बा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं और इस दृष्टि से इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की उपस्थिति अनिवार्य है। राजीव भारद्वाज ने अमित शाह से चुराह और चम्बा के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात स्पेशल पुलिस अधिकारियों का मानदेय बढ़ाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये स्पेशल पुलिस अधिकारी दुर्गम क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में कई साल से देश की सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मानदेय नहीं मिल रहा है जिसकी बजह से ये लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स को हिमाचल में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स से कहीं ज्यादा मानदेय मिलता है, जबकि दोनों का कार्य क्षेत्र एक सा ही है। राजीव भारद्वाज ने अमित शाह से गर्मियों में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा करने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। केन्द्रीय गृह और सहकारी मन्त्री श्री अमित शाह ने सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज द्वारा उठाये गए मुद्दों पर सकारत्मक सहमति जताई और अधिकारियो को उचित कार्य बाई के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement