मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने किया निरीक्षण, 6 संस्थानों को भेजा नोटिस

06:10 AM Nov 09, 2023 IST

करनाल, 8 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने बुधवार को शहर में चल रहे विभिन्न संस्थानों की चैकिंग की, चैकिंग के दौरान 6 संस्थानों में लगे जनरेटर आरईसीडी नहीं पाए गए।
इसके चलते टीम ने सहकारी शूगर मिल करनल, जीआईपीएस फर्नीचर, एचपीएल इलेक्ट्रिकल पावर, ट्रकिंग, स्वास्तिक अस्पताल, हैप्पी फैमिली अस्पताल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों की पालना क्यों नहीं की गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एक्सईएन शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान 6 उपरोक्त संस्थानों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सेक्टर-12 के नजदीक जाट भवन के पास पड़े कचरे में आग लगाने के मामले में हूडा को नोटिस भेज दिया है। नोटिस का जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विभाग की ओर से जवाब मिलने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए भवन निर्माण कार्य सम्बधित सभी कार्यों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 6 प्रोजेक्ट, जहां पर नियमों की अवहेलना की जा रही थी, उनको नोटिस भेजकर जुर्माना लगाया गया। 2 अवैध पटाखे बनाने वाले भी पकड़े गए, जिन पर कार्रवाई चल रही है।
जिले में प्रदूषण का स्तर न बढ़े इसे देखते हुए किसान भी लगातार जागरूक हो रहे हैं।
पिछले साल 8 नवंबर तक 260 केस दर्ज किए थे जबकि इस बार मात्र 100 केस दर्ज किए गए। जो बताते हैं कि किसान फसल अवशेष प्रबंधन के तरीकों को अपनाना रहे हैं।

Advertisement

12वीं तक के स्कूलों में नहीं लगेंगी कक्षाएं

पानीपत (निस) : बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बृहस्पतिवार 9 नवंबर से बारहवीं कक्षा तक स्कूलों में कक्षाएं न लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने ये निर्देश बुधवार को जारी किए। उन्होने मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी. राघवेंद्र राव से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत करने के बाद एक दिन पहले प्री-नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए थे। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ है। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

Advertisement
Advertisement