मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्र सरकार मनमोहन सिंह का स्मारक बनवाए : धामी

07:02 AM Dec 29, 2024 IST

जगतार सिंह लांबा
अमृतसर, 28 दिसंबर
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भारत सरकार से देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की उपयुक्त स्मारक बनाने की अपील की है।
आज एसजीपीसी के कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद शिरोमणि कमेटी के कार्यालय और इससे संबंधित संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखा गया। सभा के दौरान एसजीपीसी के सभी कर्मचारियों ने मूलमंत्र और गुरुमंत्र का जाप कर अरदास की।
इस मौके पर धर्म प्रचार समिति के सदस्य भाई अजायब सिंह अभ्यासी और शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने साधारण परिवार से उठकर अपनी मेहनत से ऊंचा स्थान प्राप्त किया। वह देश के पहले सिख प्रधानमंत्री बने, जिससे सिख पगड़ी और पंजाबियों की पहचान को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली। उनके सम्मान में एसजीपीसी के कार्यालय और संबंधित संस्थानों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई।

Advertisement

Advertisement