मजदूर, कर्मचारियो का शोषण कर रही केंद्र सरकार : ईश्वर राठी
समालखा, 7 फरवरी (निस)
श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड ईश्वर सिंह राठी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार मुट्ठी भर बड़े-बड़े पूंजीपतियों के दबाव में श्रमिक वर्ग का शोषण कर रही है। वह शुक्रवार को समालखा की शिव कालोनी स्थित महेन्द्र सिंह सभागार में कॉमरेड शेर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित एआईयूटीयूसी जिला कमेटी की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 11 से 17 फरवरी तक मजदूर-कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूरे भारत में मांग सप्ताह कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड वापस लेने के साथ न्यूनतम वेतन 28000 रुपए करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरो के काम के 8 से बढाकर 12 घंटे करने जा रही हैं। जिसको लेकर मजदूर आन्दोलन कर रहे है लेकिन मजदूरों की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। स्कीम वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जा रहा। मिड डे मील कुकों को 12 महीने के मानदेय की जगह 10 माह का ही मानदेय मिलता है। भवन निर्माण मजदूरों को भ्रष्टाचार के चलते कोई हित लाभ नहीं मिल रहे हैं। हर जगह दलालों का बोलबाला है। मनरेगा में 100 दिन भी काम नहीं मिलता है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जा रही। लेकिन सरकार एनपीएस की जगह यूपीएस लाकर कर्मचारियों को धोखा देने की कोशिश कर रही है। ऐसी स्थिति में आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। इसलिए पानीपत जिला कमेटी आगामी 17 तारीख को पानीपत उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी तथा अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देगी। मीटिंग में कामरेड राजवीर सिंह, सुरेश,दलबीर सिंह आदि ने भी 17 तारीख के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव रखें।