मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में चलाई अनेक योजनाएं : कृष्णमूर्ति हुड्डा

08:23 AM Jan 24, 2025 IST

रोहतक, 23 जनवरी (निस)
पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिसका किसानों को पूरा लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मकड़ौली कलां गांव में 16 फरवरी को किसान महासम्मेलन होगा, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी जाएंगी और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं बारे भी किसानों को अवगत कराया जाएगा। पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम गांव खरावड़ में होना था, लेकिन पूर्व सीएम ओपी चौटाला के निधन की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब गांव मकड़ौली कलां में 16 फरवरी को किसानों का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग पूरी तरह से खुश है। हुड्डा ने कहा कि वह रोहतक व झज्जर जिले करीब 150 गांवों में जाकर किसानों को सरकार की किसान हितैषी नीतियों बारे जागरूक करेंगे।

Advertisement

Advertisement