For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चल रही केंद्र, प्रदेश सरकार : सुभाष बराला

10:55 AM Feb 25, 2024 IST
महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चल रही केंद्र  प्रदेश सरकार   सुभाष बराला
टोहाना में शनिवार को गुरु रविदास जयंती कार्यक्रमों में शिरकत करते राज्यसभा सांसद सुभाष बराला। -निस
Advertisement

टोहाना, 24 फरवरी (निस)
राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि हमारा देश अनेक महापुरुषों की भूमि है। महान संतों ने सदैव आगे बढ़कर हमारा पथ प्रदर्शन किया है। इन्हीं महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर केन्द्र व प्रदेश सरकार चल रही है। सांसद बराला गांव भीमेवाला, टिब्बी, लहरियां, धारसूल कलां और टोहाना शहर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रखे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने गांव डांगरा धाम में भी पंहुचकर पूजा-अर्चना भी की।
गुरु रविदास ने दुनिया को जीने की राह सिखाई : सुखविंदर सिंह गिल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सुखविंदर सिंह गिल ने गुरु रविदास जयंती पर यहां के अम्बेडकर चौक स्थित गुरु रविदास मंदिर में पहुंचकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने समाज को जीने की राह सिखाई। मंदिर कमेटी ने गिल का फूलमाला से स्वागत किया। उनके साथ जिला युवा अध्यक्ष बलकार सिंह, जिला किसान विंग सचिव गुरप्रीत सिंह, ब्लाक प्रमुख सुनील सिहाग व अन्य मौजूद रहे।

देवेन्द्र सिंह बबली ने रविदास मंदिर में टेका माथा

टोहाना में गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री देवेंद्र बबली। -निस

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने दो दर्जन गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने गुरु रविदास मन्दिर में माथा टेक कर आशीर्वाद भी लिया। पंचायत मंत्री ने गांव डांगरा, लेहरियां, रत्ताखेड़ा, नांगला, गाजूवाला, भीमेवाला, वार्ड नंबर 13, वार्ड नबर 23, पुरानी सब्जी मंडी, जमालपुर, अकांवाली, इंदाछुई, चंदड़कलां, भोडियाखेड़ा, फतेहपुरी, बोसती, भट्टू, ढाणी डूल्ट, डूल्ट, भूना, टिब्बी, धारसूल कलां, मुस्साखेड़ा, म्योंद कलां, चांदपुरा और सिधानी में आयोजित गुरु रविदास जयंती कार्यक्रमों में शिरकत की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×