मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह की घटना के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार सीधे जिम्मेदार

08:41 AM Aug 01, 2023 IST
चरखी दादरी में गांव छपार में सोमवार को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते कांग्रेस नेता अनिल धनखड़। -निस

चरखी दादरी, 31 जुलाई (निस)
युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल धनखड़ ने कहा कि नूंह में आपसी भाईचारा खराब करने के लिए सीधे रूप से केंद्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। अगर समय रहते हालाता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये होते तो ये हालात नहीं बनते। भाजपा की मंशा भाईचारा खराब कर आपस में लड़वाना ही है, यहीं कारण है कि नूंह में ऐसे हालात बन गए। कांग्रेस की सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ। गांव छपार व नरसिंहवास में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान सोमवार को उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हुड्डा शासनकाल में दलित एवं पिछड़े वर्ग समाज के लिए अनेक योजनाएं प्रदेशभर में लागू हुई। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हर वर्ग को धरातल पर योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन गठबंधन सरकार में हर वर्ग अपने हकों को लेकर सड़कों पर उतरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों को कांग्रेस एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में 36 बिरादरी के लोग कांग्रेस पार्टी में रोजाना शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर अमन सांगवान, भंवर, भूप, दिलबाग और मुन्ना मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement