मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बढ़ रही आतंकी घटनाओं पर केंद्र लगाए लगाम

08:37 AM Jun 13, 2024 IST
अम्बाला शहर में बुधवार को बजरंग दल के पदाधिकारी राष्ट्रपति के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपते हुए।-हप्र

अम्बाला शहर, 12 जून (हप्र)
बजरंग दल ने जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उनसे आग्रह किया गया कि वे जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को चिन्हित करके बढ़ रही आतंकी गतिविधियों व उन्हें संरक्षण देने वाले स्थानीय तत्वों पर कड़ाई से काबू करने के निर्देश केंद्र सरकार को दें। बजरंग दल के जिला मंत्री अजायब सिंह राणा, आनंद कुमार, संदीप कुमार, केडी शर्मा, सूरज राणा, जितिन अरोड़ा, संदीप आदि दर्जनों पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज नगराधीश को राष्ट्रपति के नाम यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए। यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें।

Advertisement

Advertisement