केंद्र ने धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाया
नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)
सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 143 रुपये बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है, जो पिछले एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि है। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में धान के एमएसपी में सर्वाधिक 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने फसल वर्ष 2023-24 में उगाई जाने वाली और खरीफ विपणन सत्र (अक्तूबर-सितंबर) में खरीदी जाने वाली सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी। इसके तहत, खरीफ फसलों के एमएसपी में 5.3 से 10.35 फीसदी व 128 से 805 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी की गई है। मूंग का एमएसपी सबसे अधिक 10.35 फीसदी बढ़ाकर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, जो 2022-23 में 7,755 रुपये था।
सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया कि उसने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।
हरियाणा के लिए नयी मेट्रो लाइन को हरी झंडी
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विशेषकर गुरुग्राम में सड़क, मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लक्ष्य को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी सेंटर तक नयी मेट्रो लाइन और बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक एक स्पर (साइड) लाइन बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी। वर्तमान में ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो लाइन नहीं है। लाइन बनने से न्यू गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। इस परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह एलिवेटिड रूट 28.50 किमी लंबा होगा और इस पर 27 स्टेशन होंगे।
बीएसएनएल को 89 हजार करोड़ का पैकेज
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के लिए 89,047 करोड़ रुपये के तीसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है। सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस पैकेज का इस्तेमाल बीएसएनएल को 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए किया जाएगा।
फसल बढ़ोतरी एमएसपी
धान ‘सामान्य ग्रेड’ 7% 2,183
धान ‘ए’ ग्रेड 6.94% 2,203
ज्वार (हाइब्रिड) 7% 3,180
ज्वार (मालदंडी) 7.85% 3,225
मक्का 6.5% 2,090
रागी 7.49% 3,846
मूंग 10.35% 8,558
अरहर 6.06% 7,000
उड़द 5.3% 6,950
तिल 10.28% 8,635
मूंगफली 9% 6,377
सोयाबीन (पीला) 6.97% 4,600
नाइजर सीड 6.13% 7,734
सूरजमुखी बीज 5.6% 6,760
कपास (लांग स्टे.) 10.03% 7,020
कपास (मीडियम स्टे.) 8.88% 6,620
(रु. प्रति क्विंटल)