मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Center Farmers Talk: किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में केंद्र की वार्ता आज, एंबुलेंस से पहुंच रहे डल्लेवाल

02:03 PM Feb 22, 2025 IST
एंबुलेस से वार्ता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते डल्लेवाल। निस

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 22 फरवरी

Advertisement

Center Farmers Talk: एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आज चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और अन्य अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए खनौरी बार्डर से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल एंबुलेंस के जरिए आपने साथी‌ किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है।

इससे पहले 14 फरवरी को हुई पिछली बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोश ने कहा था कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए केंद्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

Advertisement

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''आज केंद्र के साथ छठे दौर की बातचीत होगी। हमें जानकारी है कि केंद्रीय कृषि मंत्री और अन्य मंत्री बैठक का हिस्सा होंगे।'' बैठक में केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) का एक प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा।

किसान नेताओं ने कहा कि किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले एक साल से धरना चल रहा है।

19 फरवरी को जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को लिखे पत्र में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव पूरन चंद्र किशन ने कहा, "यह एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेताओं के साथ पिछली बैठक की निरंतरता में है, जो 14 फरवरी को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।"

महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान, चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। आप बैठक में सादर आमंत्रित हैं।” किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी पिछले हफ्ते की बैठक में हिस्सा लिया। 14 फरवरी की बैठक से पहले फरवरी, 2024 में केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुईं लेकिन वार्ता बेनतीजा रही।

Advertisement
Tags :
Center Farmers Talkfarmers' protestJagjit Singh DallewalPunjab Farmers Movementpunjab newsकिसानों का विरोध प्रदर्शनकेंद्र किसानों की वार्ताजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब किसान आंदोलनपंजाब समाचार

Related News