For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आईटीआई चौक से बंदेपुर तक 3 करोड़ में बनेगी सीमेंटेड रोड

08:26 AM Nov 26, 2023 IST
आईटीआई चौक से बंदेपुर तक 3 करोड़ में बनेगी सीमेंटेड रोड
सोनीपत में आईटीआई चौक पर सड़क पुनर्निर्माण कार्य का नारियल तोड़ कर शुभारंभ करते मेयर निखिल मदान। साथ हैं सांसद रमेश कौशिक। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र)
आईटीआई चौक से लेकर बंदेपुर के सरकारी स्कूल तक 950 मीटर सड़क के टुकड़े पर आरएमसी (सीमेंटेड कंकरीट) की सड़क बनाने का काम शनिवार को शुरू हुआ। इस पर 3 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। सांसद रमेश कौशिक, मेयर निखिल मदान ने शनिवार को नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर निखिल मदान ने बताया कि नगर निगम सोनीपत द्वारा राठधना रोड पर करीब 36 फुट चौड़ी सड़क को डिवाइडर के साथ आरएमसी (सीमेंटेड कंकरीट) से बनाया जायेगा। सड़क बनने के बाद दोनों तरफ के बचे हुए कच्चे रास्ते को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का किया जायेगा। इसके साथ सड़क पर बीच में आ रहे बिजली के खंभों को वहां से हटाकर डिवाइडर पर लगाया जायेगा। बिजली के खंभों को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा बिजली विभाग को जरूरी शुल्क भी जमा कराया जा चुका है। सड़क पर दोनों तरफ से गुजर रही पेयजल आपूर्ति और सीवरेज की लाइन वाले क्षेत्र पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगायी जाएगी।
सड़क पर बीच में ढ़ाई फुट चौड़ा डिवाइडर बनाया जायेगा। मेयर निखिल मदान ने बताया कि आगामी कुछ दिनों के लिए इस सड़क पर यातायात को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, निगम पार्षद सूर्या दहिया, तरुण देवीदास ,राहुल शर्मा, सिद्धार्थ दहिया, कुलदीप वत्स, विजय वर्मा, राजू, अंकुश, संदीप, शुभम, रवींद्र, आदित्य, सुरेश मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×