मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नहरी पानी से जोहड़ भरते ही गांव बालावास जाट में मनाया जश्न

10:46 AM Jun 01, 2024 IST
रेवाड़ी में नहरी पानी से भरा गांव बालावास जाट का जोहड़। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 31 मई (हप्र)
भीषण गर्मी के दौरान जिला के ग्रामीण अंचल में अधिकांश जोहड़ सूख गए हैं। पशुओं के लिए भी पीने का पानी का टोटा पड़ गया है। ऐसे में एक ठंडी हवा का झोंका खुशखबरी लेकर आया, जब बावल क्षेत्र के गांव बालावास जाट के जोहड़ को सिंचाई विभाग ने नहरी पानी से लबालब कर दिया। जैसे ही जोहड़ में पानी पहुंचा, पूरे गांव में जश्न का माहौल हो गया।
समाचारों के अनुसार गांव बालावास जाट के गांव पुराना जोहड़ पूरी तरह से सूख चुका है। गांवों के लोगों ने सिंचाई विभाग से गांव से बाहर एक किलोमीटर नया जोहड़ बनाने व इसे नहरी पानी से भरने की गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को लेकर पशुओं का बुरा हाल बना हुआ था। आखिर में ग्रामवासियों की मुराद जब पूरी हुई तो पूरा गांव झूम उठा। खोद कर तैयार किये गए 25 फुट गहरे इस नये जोहड़ में 10 किलोमीटर दूर स्थित खेड़ा मुरार नहरी डिस्ट्रीब्यूटरी से पानी पहुंचाया गया। नहरी नाले के आखिरी टेल (छोर) से डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइप लाइन को दबाया गया। शुक्रवार को जब यह यह जोहड़ पानी से भर गया तो ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने नहर विभाग के एसडीओ अजय कुमार का धन्यवाद किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement