मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती पर समारोह

07:58 AM Aug 06, 2024 IST
सोलन में डॉ. यशवंत सिंह परमार की 118वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धनीराम शांडिल समाजसेवी लाला तुलसीराम चौहान को डॉ. परमार सम्मान से सम्मानित करते हुए।
Advertisement

सोलन, 5 अगस्त (निस)
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. डॉ. यशवंत सिंह परमार के सरल जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी को अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने चाहिए। डॉ. शांडिल गत सायं सिरमौर कल्याण मंच सोलन द्वारा डॉ. यशवंत सिंह परमार की 118वीं जयंती पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर स्व. डॉ. यशवंत सिंह परमार के पौत्र व सिरमौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनन्द परमार ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इससे पूर्व स्व. डॉ. यशवंत सिंह परमार को कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर सिरमौर कल्याण मंच को 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने सिरमौर जिला के जाने माने समाजसेवी व डॉ. वाईएस परमार के मित्र रहे नौहराधार निवासी तुलसी राम चौहान को डॉ. परमार सम्मान और देश में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी सिरमौर जिला की पच्छाद तहसील की बाग-पशोग पंचायत शी हॉट को सिरमौर सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर चूडेश्वर सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने मुजरा नाटी व सिरमौर के विलुप्त हो रहे सिंहटू नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी।
इससे पहले सिरमौर कल्याण मंच के अध्यक्ष प्रदीप ममगई ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विभिन्न मांगें प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर पदमश्री विद्यानन्द सरैक, हिमाचल प्रदेश प्रथम गर्ल्ज बटालियन एन.सी.सी. सोलन के सीओ कर्नल संजय शांडिल, जानेमाने लोकगायक डॉ. केएल सहगल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, रजिस्ट्रार नौणी यूनिवर्सिटी नरेंद्र चौहान, एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल, एसडीएम कसौली नारायण सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement