For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल की जमानत पर AAP में जश्न, BJP बोली- बेल वाले हो गए सीएम, तुरंत इस्तीफा दें

02:28 PM Sep 13, 2024 IST
केजरीवाल की जमानत पर aap में जश्न  bjp बोली  बेल वाले हो गए सीएम  तुरंत इस्तीफा दें
केजरीवाल को जमानत मिलने पर लड्डू बांटते आप नेता। वीडियो ग्रैब
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आबकारी नीति मामले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। आम नेता इसे सत्य की जीत बता रहे हैं। वहीं, जमानत पर भाजपा ने कहा कि केजरीवाल ‘अब, जेल से बेल वाले' हो गए हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के जमानत आदेश के बाद उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

केजरीवाल की जमानत पर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के बाहर मिठाईयां बाटीं और पटाखे जलाए। AAP नेता मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर भी मिठाइयां बांटी गईं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा केजरीवाल को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद AAP नेता और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और जश्न मनाने लगे।

Advertisement

AAP नेताओं ने कहा कि BJP को अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा कि आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केजरीवाल को जमानत दिए जाने से BJP का झूठ सामने आ गया है। AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का केजरीवाल को जमानत देना पार्टी और उसके नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है।

उन्होंने कहा, 'यह केवल केजरीवाल को जमानत मिलने का मामला नहीं है। अदालत ने BJP नीत केंद्र सरकार को भी उसकी तानाशाही रोकने का बड़ा संदेश दिया है।' सिसोदिया ने कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश न केवल AAP के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह आश्वासन भी है कि यदि कोई तानाशाही करेगा तो सुप्रीम कोर्ट सुनिश्चित करेगा कि संविधान सर्वोपरि रहे।

आप का आरोप- सीबीआई ने जानबूझकर किया था गिरफ्तार था

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि BJP केजरीवाल को जेल में रखने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही थी और सीबीआई ने जानबूझकर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था ताकि उन्हें जेल में रखा जा सके। AAP नेता ने आरोप लगाया, 'BJP केजरीवाल को जेल में ही रखना चाहती थी ताकि ईडी के मामले में उन्हें जमानत मिलने के बाद सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सके। सीबीआई ने BJP के इरादों को पूरा किया।'

सिसोदिया बोले- जमानत भाजपा के मुंह पर तमाचा

सिसोदिया ने कहा, 'जमानत आदेश BJP के चेहरे पर बड़ा तमाचा है। अदालत ने कहा कि सीबीआई पिंजरे में कैद तोते की तरह काम कर रही है।' उन्होंने कहा कि BJP को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए क्योंकि उसकी कलई खुल गई है और उसे केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

पत्नी सुनीता केजरीवाल बोलीं- AAP परिवार को बधाई

केजरीवाल को जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को बधाई दी और तिहाड़ जेल में बंद अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना की। केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'AAP परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना करती हूं।'

भाजपा ने कहा- जेल वाला सीएम अब बेल वाला हो गया है

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने  कहा कि केजरीवाल ‘अब, जेल से बेल वाले' हो गए हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के जमानत आदेश के बाद उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यहां BJP मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'जेल वाला सीएम अब बेल वाला हो गया है क्योंकि 10 लाख का मुचलका भरकर वह बाहर निकले हैं।'

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को तुरंत पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।' क्या दिल्ली को ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए? यह वही ‘पापी' AAP (आम आदमी पार्टी) है, जिसके रग-रग में एक-एक बूंद में भ्रष्टाचार भरा है। मुख्यमंत्री बेल वाला, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बेल वाले, नेता संजय सिंह बेल वाले... यह कैसी पार्टी है भाई। कोई नैतिकता नहीं बची है?'

भाटिया ने कहा कि ऐसा लगता है केजरीवाल कुर्सी पर ‘फेविकोल' डालकर बैठे हैं और उन्होंने तय कर रखा है कि कुछ भी हो जाए पद नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'यह जो फटकार (अदालत की) लगी है, जो सशर्त जमानत मिली है... हम मांग करते हैं कि ‘कट्टर बेईमान, पापी' अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें । वरना जनता के पास बहुत ताकत है। AAP देखिएगा, वह भी दिन आएगा जब वह इस्तीफा देंगे।'

भाटिया ने कहा कि केजरीवाल पहले कहा करते थे कि अगर किसी पर आरोप भी लग जाए तो उसे तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'लेकिन उनसे नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती। एक दिन भी अगर कोई मुख्यमंत्री जेल में हो तो वह बहुत है इस्तीफा देने के लिए।'

पीठ ने अपने फैसले में कहा कि अपीलकर्ता की गिरफ्तारी अवैध नहीं थी और जांच के उद्देश्य से किसी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कोई बाधा प्रतीत नहीं होती, जो पहले से ही किसी अन्य मामले में हिरासत में हो। अदालत की ओर से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के लिए ‘पिंजरे का तोता' वाली टिप्पणी के बारे पूछे जाने पर भाटिया ने कहा कि उसे कांग्रेस ने ऐसा बनाया था। उन्होंने कहा, 'सीबीआई आज बाज बन चुका है। भ्रष्टाचारियों को नोंच और काट रहा है। इसलिए भ्रष्टाचारियों को दर्द हो रहा है।'

Advertisement
Tags :
Advertisement