पानीपत में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के घर जश्न
पानीपत, 4 अक्तूबर (निस)
एशियन गेम्स में पानीपत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बुधवार को जैवलिन थ्रो में 88.88 मीटर थ्रो फेंक कर गोल्ड जीत कर एक बार फिर से अपने गांव खंडरा, जिला पानीपत व हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतते ही उनके पैतृक गांव खंडरा में घर पर जश्न शुरू हो गया। हालांकि नीरज चोपडा का लाइव मैच देखने के लिये पहले से ही घर पर बडी टीवी स्क्रीन लगाई गई थी और परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लाइव मैच देखा।
नीरज के गोल्ड जीतते ही परिजनों व ग्रामीणों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी और खुशी मनाई। वहीं नीरज चोपडा के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि 6 दिन पहले ही नीरज से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि वह गेम के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार भी वह देश वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएंगे। चाचा ने कहा कि भतीजे नीरज ने तो अपना वादा पूरा कर दिया। भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज करीब एक दशक से लगातार मेहनत कर रहे हैं और कुछ पाने के लिए कुछ बलिदान भी देने पड़ते हैं। नीरज ने परिवार से दूर रहकर एक बलिदान दिया है और खुद को इस काबिल बनाया है।
दादा धर्म सिंह चोपडा व पिता सतीश चोपडा ने कहा कि उनके लाडले ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर गांव खंडरा का नाम फिर से रोशन कर दिया।