मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामलाल की मूर्ति स्थापना को लेकर पूरे विश्व में उत्सव : स्वामी अवधेशानंद गिरी

10:06 AM Jan 20, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से मुलाकात करते जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी। -हप्र

भिवानी,19 जनवरी (हप्र)
जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सनातन जगत के लिए उत्सव का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा पश्चिमी देशों में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर सनातन से जुड़े लोग विशेष अनुष्ठान कर राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना का उत्सव मना रहे हैं।
यह बात उन्होंने भिवानी में बाबा जहरगिरी की पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक संत समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। संत समागम में देशभर से आए संतों-महात्माओं ने बड़ी संख्या में आश्रम में पहुंचकर भजन-सत्संग किए व भगवान राम की स्तुति की।
इस मौके पर जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि उन्हे संत समागम में हिस्सा लेने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन धर्म को लेकर अनुष्ठान किए जा रहे है, दीप दान किए जा रहे है, आरती व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की खुशी मनाई जा
रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति को अब विश्वभर में भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति ने विश्व के हर कोने में पहुंचाने का काम किया तथा आध्यात्म के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने का काम किया है। यह देश के लिए गौरव की बात है।

Advertisement

Advertisement