रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का स्थापना दिवस मनाया
कुरुक्षेत्र, 21 दिसंबर (हप्र)
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब का स्थापना दिवस निजी होटल में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधान रमेश बंसल ने कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस मान्यता व कृतज्ञता का दिवस होता है, जिसमें संस्थापक सदस्यों की दूरदर्शिता व प्रयासों को स्वीकार्यता प्रदान की जाती है। इनके द्वारा ही चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में ऐसी यात्रा का आगाज किया जाता है जो भविष्य की पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि ठीक इसी संकल्प सिद्धि के लिए संस्थापक प्रधान बीबी जिंदल व महासचिव डीके गुप्ता की दूरगामी सोच के साथ 2 वर्ष पूर्व रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब कुरुक्षेत्र अस्तित्व में आया था। इन के सफल नेतृत्व को हम सभी नमन करते हैं। इस अवसर पर पवन कुमार गुप्ता व ब्रिज मोहन गुप्ता को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई। महासचिव डीके गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हमारा क्लब 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। बीते समय में क्लब की नियमित मासिक बैठकों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक में सदस्य जेपी जैन, रामकुमार बंसल व पवन कुमार गुप्ता को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। बैठक में महासचिव डीके गुप्ता ने जानकारी दी कि क्लब की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उपायुक्त कुरुक्षेत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें वैश्य, पंजाबी व ब्राह्मण समाज के वंचित परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के संबंध परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करने हेतु नीति बनाने का आग्रह किया गया। क्लब प्रधान रमेश बंसल की ओर से कार्यक्रम में पधारे मेहमानों व सदस्यों को आभार व्यक्त किया गया। बैठक में डा. मांगेराम गुप्ता, आर.के. बंसल, सुशील अग्रवाल, बी.के. गोयल, नाथी राम गुप्ता, आरके गर्ग, तरसेम सिंगला, पवन कुमार गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, दर्शन लाल गुप्ता, इंजीनियर सीपी गुप्ता, रोशन लाल मित्तल, डीके गुप्ता, रमेश बंसल, जेपी जैन इत्यादि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।