शिरोमणि साहित्यकार गासो का जन्मदिन मनाया
बरनाला, 11 अप्रैल (निस)
पंजाबी साहित्य रत्न और शिरोमणि साहित्यकार ओम प्रकाश गासो का 93वां जन्मदिन साहित्यिक शख्सियतों और परिवार के सदस्यों ने सादे और प्रभावशाली ढंग से मनाया। समारोह के आरंभ में श्री गासो के हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार और सम्मान प्राप्त बेटे डा. सुदर्शन गासो ने जीवन संघर्ष, विभिन्न पहलुओं और उपलब्धियों पर बखूबी प्रकाश डाला। साहित्यिक वक्ताओं ने गासो की संपूर्ण रचना में अनेक सूर्यों का तेज विद्यमान बताया और उनके पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए अथक बड़े कार्य को भी अमूल्य और अतुलनीय बताया। कहानीकार पवन परिंदा ने कहा कि बापू गासो दैवीय प्रतिभा के स्वामी और पंजाबी साहित्य के सिरमौर हैं। प्रिंसिपल डा. राकेश जिंदल ने श्री गासो को कुदरत की अद्भुत और निराली शख्सियत बताते हुए नई पीढ़ी को सीखने का लाभ लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। भोला सिंह संघेड़ा ने कहा कि बापू जी जीने की ऊर्जा के स्रोत हैं। तेजा सिंह तिलक ने कहा कि बरनाला साहित्यिक लहर में गासो जी का योगदान ऐतिहासिक है।